कुत्ते लल्लू की मौत के बाद मनाई तेरहवीं, पंडित ने पूरे रस्मों के साथ कराया क्रिया कर्मPunjabkesari TV
1 month ago #shamli #lalludog
शामली में एक शख्स ने अपने कुत्ते की मृत्यु के बाद उसकी तेरहवीं की...इतना ही नहीं तेरहवीं के कार्यक्रम से पहले उसने अपने कुत्ते की शव यात्रा भी निकाली थी...जिस कुत्ते की मौत हुई थी उसे सभी लल्लू के नाम से जानते थे...पूरा मामला शामली जिले के माजरा रोड नई बस्ती का है.... कुत्ता किसी बीमारी से ग्रसित था..जिसकी मृत्यु हो गई..लल्लू की मौत के बाद पूरे मुहल्ले के लोग शोकाकुल हो गए...