Uttar Pradesh

UP:अपराधियों का काम तमाम करने वाले Police का नया कारनामा,साल 2024 में हुई घटना,FIR में लिख दिया 2027Punjabkesari TV

4 months ago

यूपी के कुशीनगर जिले से पुलिसिया कार्रवाई का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। जी हां यह मामला हनुमानगंज थाने का है बीती हुई घटना को भविष्य की घटना में बदल देती है यहां की पुलिस, अब पुलिस का यह हैरतअंगेज कारनामे की चर्चा चारों तरफ हो रही है मामला थाना क्षेत्र के छितौनी कस्बे से जुड़ा हुआ है 1 सितंबर 2024 को हुई बाइक चोरी की घटना को लेकर पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के बाद पुलिस ने एफआईआर 1 सितंबर 2027 में दिखा दिया। हनुमानगंज थाना क्षेत्र में बीते 1 सितंबर को डोल मेले के दिन एक ही रात में कुल चार बाइक की चोरी हुई थी।