Kushinagar: अमर शहीद Lala Jagat Narayan ji की 43वीं पुण्यतिथि पर Blood donation camp का आयोजनPunjabkesari TV
4 months ago #KushinagarNews #BloodDonationCamp #AmarShaheedLalaJagatNarayan #BloodDonationCamp
कुशीनगर जिले में हर साल की तरह इस साल भी पंजाब केसरी समूह के द्वारा अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 43वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां पर समाज सेवियों के साथ-साथ नगर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में पहुंचे इस दौरान इन लोगों ने कहा कि अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान का यह कार्य पंजाब केसरी ग्रुप के तरफ से एक सराहनीय कार्य है यह कैंप कुशीनगर ब्लड बैंक चैरिटी, रोटरी क्लब, मेडिसिटी हॉस्पिटल के तत्वाधान में कराया गया। इस मौके पर रक्त शिविर में पहुंचकर कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया।