Uttar Pradesh

Sambhal पहुंची किष्किंधा रथयात्रा, सीओ अनुज चौधरी का दिखा निराला अंदाजPunjabkesari TV

2 days ago

#kishkindharatyatra #sambhal #coanujchuadhary

 

नए साल के आगाज पर हनुमान जी की जन्मस्थली कर्नाटक के किष्किंधा से रथयात्रा कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंची....कार्तिकेय महादेव मंदिर यानी वही मंदिर जिसका ताला 46 साल बाद खोला गया है....यात्रा के दौरान संभल की सड़कों पर भक्तों की भीड़ जमा हो गई....खग्गूसराय समेत पूरे संभल के लोगों ने इस मौके पर आस्था के भव सागर में डुबकी लगाई....यही नहीं खुद सीओ अनुज चौधरी भी यात्रा में शामिल हुए...इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला....उन्होंने भी हाथों में गदा लिया था, और वह यात्रा में आगवानी करते नजर आए....

NEXT VIDEOS