Mau: Sugar mill के पानी से परेशान हुए किसान, प्रशासन से लगाई मदद की गुहारPunjabkesari TV
9 months ago गांव में किसानों के पास आमदनी के नाम पर मात्र कृषी ही एक संसाधन होता है...जिससे किसान अपने खेतों में उपजे अनाजों को बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाता है... लेकिन क्या होगा अगर उससे कोई उसका ये हक भी छीन ले...दरअसल इस खबर में हम किसानों बात इसलिए कर रहे है...क्योंकि ये खबर किसानों के भावनाओं से ही जुड़ी हुई है...जिसे सुनकर आपके भी आंखों से आंसू छलक पड़ेंगे...