BJP प्रत्याशी Vinod Sonkar का जमकर हो रहा है विरोध, लोगों ने पूछा 5 साल कहां थे ‘सैय्यद साहब’, ViralPunjabkesari TV
10 months ago कल से सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है... मोबाइल को निकालकर किसी भी सोशल साइट पर चले जाएं... हर तीसरा या चौथा वीडियो यहीं निकलकर आ रहा है... इन जनाब को तो पहचानते ही होंगे आप.... और नहीं तो चलिए पहचान और पूरा माजरा हम बता देते हैं.... दरअसल ये हैं... बीजेपी के सिटिंग सांसद विनोद सोनकर... जिनको बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा देकर दोबारा टिकट दिया है... ताकि वो मोदीजी के सपने को पूरा सके... लेकिन अब यहां दांव उलटा पड़ गया है.... पहले तो वो अपने पांच साल अपने क्षेत्र से नदारत रहे... लेकिन अब उनका खुलकर विरोध हो रहा है.... किसी भी इलाके में जैसे ही वोट मांगने जा रहे हैं तो, कोई उन्हें सैय्यद, पठान, शाह बोलकर चिढ़ा रहा है तो... कोई सवाल पूछ रहा है कि आखिर पांच साल नेताजी कहां थे आप.... अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देख लीजीए....