Kaushambi Crime: हथियार के बल पर बीज व्यापारी से लूट हुई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी, व्यापारी दुकान बंद कर घर जा रहे थेPunjabkesari TV
2 months ago #kaushambiloot #Cmyogiadityanath #kaushambipolice #kaushambSP #kaushambiadministration #news #up #upnews #kaushambilootnews #upgovernment #cmyogi #uppolice #up #upnews #UPPOLICE #POLICE #rampurdm #rampurnews
कौशांबी जिले में बेखौफ बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे बाइक सवार बीज व्यापारी से असलहे के दम पर ढाई लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पूरी घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास की है।