Loksabha Election 2024: एक नजर कौशांबी लोकसभा सीट पर ।। Kaushambi Lok Sabha Seat ।।Punjabkesari TV
10 months ago उत्तरप्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक कौशांबी लोकसभा सीट एक सुरक्षित सीट है...यह सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई....सीट का गठन प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभाओं और कौशाम्बी जिले को मिलाकर किया गया है....इस संसदीय सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का काफी राजनीतिक दखल है.... इस सीट पर अब तक तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं... जिसमें एक बार सपा और दो बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है....साल 2009 के चुनाव में सपा से शैलेंद्र कुमार सांसद बने...तो 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से विनोद कुमार सोनकर यहां से सासंद चुने गए...