Uttar Pradesh

Kaushambi: ‘साहब मैं तुलसी हूं हम बेसहारा हो गए…’,जिलाधिकारी के पास फरियाद लेकर पहुंची लड़कीPunjabkesari TV

6 hours ago

साहब मैं तुलसी हूं मेरे माता पिता की मृत्यु हो चुकी है हम बेसहारा हो गए हैं...;  जी हां, ये कहना है कौशांबी के उस लड़की की जो जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के पास अपनी फरियाद लेकर आया है... जिसका कहना है कि, मैं तुलसी बड़ी बहन हूं, मैं ही अपने दोनो भाइयों का ख्याल रखती हूं... मेरे बड़े पिता जो अभी तक हम लोगों की देख-भाल करते थे, उनकी भी मृत्यु हो चुकी है बड़े पिता जी की मृत्यु के बाद से हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हैं.. घर में बिजली कनेक्शन न होने से रात में रोशनी की व्यवस्था नहीं रहती है, घर में प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण हमारी पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही हैं... यहीं नहीं उन्होंने जिलाधिकारी से सोलर पैनल लगवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उचित कार्यवाही करते हुए जो सम्भव हो, वे सभी मदद बच्चों को पहुंचाई जाए...

NEXT VIDEOS