Kaushambi News: 52 कैमरों की फुटेज से बिजनेसमैन के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तारPunjabkesari TV
1 month ago कौशांबी जिले की पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है...पुलिस द्वारा लूट के खुलासा करने में 52 कैमरों की मदद ली गई....लूट की वारदात करने के बाद फरार होने के दौरान आरोपी कुल 52 कैमरों में कैद हुए थे...इस फुटेज के जरिए पुलिस ने दोनों आरोपियों की शिनाख्त करके गिरफ्तार कर लिया...बता दें कि ये लूट की वारदात संदीपन घाट क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास हुई थी...19 नवंबर की शाम गांव के रहने वाले रामदेव मौर्या मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे...गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया...वही एसपी बृजेश कुमार ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की फुटेज के जरिये तलाश शुरू की...पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य कैमरों में आरोपियों की तलाश शुरू की...इसके जरिए पुलिस को सफलता मिली....वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने के दौरान कुल 52 कैमरा में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई....इसके जरिए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया....