Uttar Pradesh

पहले Inspector ने व्यापारी को मारा थप्पड़, फिर ACP ने धमकायाPunjabkesari TV

1 year ago

खाकी वर्दीवालों की दबंगई वाली ये तस्वीर कानपुर की है...यहां की पुलिस अपने गुडवर्ग के बजाय अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है...ताजा मामला सीसामऊ थाना क्षेत्र का है...जहां  ACP के सामने ही एक दारोगा ने व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया...हद तो तब हो गई जब व्यापारी ने इसका विरोध किया तो ACP मैडम मामले को शांत करने के बजाय खुद धमकाने लगी...पहले ये पुलिस की दबंगई वाला ये वीडियो देखिए...