Uttar Pradesh

Goldie-Ashok समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं, मसालों में मिले Insects and pesticidesPunjabkesari TV

8 months ago

Goldie-Ashok समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं, मसालों में मिले Insects and pesticides

 #Kanpur #GoldieMasale #UPNews

उत्तर प्रदेश के कानपुर से सब्जी मसालों में कीटनाशक और जानलेवा बैक्टीरिया पाए जाने का मामला सामने आया है। ये मसाले सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। मसालों में जानलेवा बैक्टीरिया पाए जाने के मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। ये बैक्टीरिया लोगों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित करने के साथ-साथ कैंसर का कारण भी बन सकते हैं।