Kanpur mayor का मुस्लिम मोहल्ले में हल्ला बोल,70 साल बाद खुलवाया Mandirका ताला,मूर्तियां देख पारा हाईPunjabkesari TV
12 hours ago कानपुर के मुस्लिम क्षेत्रों में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने के लिए महापौर प्रमिला पांडे ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को एक बार फिर वह मुस्लिम क्षेत्र कर्नलगंज स्थित लुधौरा में मंदिर खुलवाने पहुंच गईं. यहां मंदिर के गेट पर लगे ताले को ईंट से तोड़ा गया. इसके बाद लोग अंदर पहुंच कर दर्शन करने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 70 साल बाद इस मंदिर को खोला गया है. दंगे के दौरान ये मंदिर बंद कर दिया गया था.