Uttar Pradesh

'Doctor मैम.. मेरी delivery 22 जनवरी को ही कराइए'.. Pran Pratistha के दिन बच्चे को जन्म देने की होड़Punjabkesari TV

11 months ago

यूपी (UP) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल(Government Hospital) में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों ने डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही होना चाहिए. लेबर रूम में मौजूद गर्भवती महिलाओं का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारे घर पर भी रामलला का आगमन हो. 500 सालों से राम मंदिर(RamMandir) का इंतजार हो रहा है अब हम इस शुभ दिन पर ही डिलीवरी चाहते हैं.

NEXT VIDEOS