Uttar Pradesh

Kanpur:सात समंदर पार से आए विदेशी मेहमान, जू में Siberian birds ने डाला डेराPunjabkesari TV

1 month ago

Kanpur Zoological Park: यूपी के कानपुर में विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. कानपुर प्राणी उद्यान में बने लेक में हर साल सात समंदर पार से साइबेरियन पक्षी आते हैं. जैसे-जैसे हल्की सर्दी शुरू हुई. ऐसे में यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आने लगे हैं. पक्षियों ने कानपुर में अपना डेरा जमा लिया है. अब ये पक्षी सर्दी के मौसम तक यहीं रहेंगे. जब यहां गर्मियां शुरू होती हैं, तब ये पक्षी अपने देश वापस चले जाते हैं.