Uttar Pradesh

Kanpur: सर्दी का सितम, बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर, गर्मी के लिए खा रहे बादाम और अखरोटPunjabkesari TV

1 month ago

 #kanpur #zoo #weather #upweather

सर्दियों के साथ अब पाला, कोहरा और ठंड अपना असर दिखाने लगी है. लगातार रात में पारा घट रहा है. ऐसे में जनता की हिफाजत और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है. कानपुर प्राणी उद्यान में मौजूद वन्य जीवों के रख रखाव और ख्याल के लिए प्राणी उद्यान प्रबंधन भी सजग है. ठंड और गलन को देखते हुए जू प्रबंधन की ओर से सभी बाड़ों में गर्माहट बनने के लिए अब हीटर लगा दिए गए हैं. इसके साथ ही वन्य जीवों की डाइट में भी बदलाव कर उन्हें ऐसा कुछ दिया जा रहा है जिससे उनके शरीर में गर्माहट बनाए रखें. सर्दी का असर उनके स्वास्थ्य पर न पड़ सके, इसके लिए पशु चिकित्सक भी दिन में एक बार वन्य जीवों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए राउंड लगा रहे हैं.