Gangotri से चलकर Kannauj पहुंची BSF की women rafting team, गंगा सागर तक चलेगा अभियानPunjabkesari TV
2 months ago Gangotri से चलकर Kannauj पहुंची BSF की women rafting team, गंगा सागर तक चलेगा अभियान
#BSFWomenRaftingTeam #KannaujNews #RaftingTeam #Gangotri #GangaSagar
यूपी के कन्नौज में ऑल-वुमेन राफ्टिंग अभियान का स्वागत किया गया..आपको बता दें कि गंगोत्री से शुरू हुए इस अभियान में बीएसएफ की महिला जवानों की टीम गंगा सागर तक जाएगी...25 सौ किलोमीटर तक गंगा नदी में राफ्टिंग करेगी...बीएसएफ की ये टीम इस दौरान जगह-जगह रुक रुक कर लोगों को गंगा नदी की स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है...