UP:SP नेता के साथ दिखी महिला का बड़ा खुलासा,बोली-Nawab Singh को फंसाने के लिए पूरे Case को Plan कियाPunjabkesari TV
4 months ago UP:SP नेता के साथ दिखी महिला का बड़ा खुलासा,बोली-Nawab Singh को फंसाने के लिए पूरे Case को Plan किया
#Kannauj #AkhileshYadav #NawabSingh #ViralVideo
कन्नौज रेप मामले में पीड़िता की बुआ ने दावा किया है कि नवाब सिंह यादव को फंसाया जा रहा है. उनके इस बयान से एक ओर जहां सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है वहीं अब इस मामले में नए मोड़ के आसार हैं. पीड़ित किशोरी की बुआ ने पूरे मामले में मास्टरमाइंड के नाम गिनाए. बुआ ने दावा किया कि सपा में अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बऊवन तिवारी षड्यंत्र में शामिल हैं.