Uttar Pradesh

Minister Asim Arun ने किया झंडारोहण, Inspector Jitendra Singhको वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गयाPunjabkesari TV

5 months ago

Minister Asim Arun ने किया झंडारोहण, Inspector Jitendra Singhको वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 

 #Independenceday #Kannauj #AsimArun

हम आजाद है हवाओं को आज बोल दो। अपना भारत शौर्य की गाथाएं दोहराता रहे। इस आजादी की रक्षा भी हम ही करेंगे। गर्व है हमें हमारी पहचान पर कि हम सब है हिंदुस्तानी इन शब्दों के साथ कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी साथ ही देश के महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये। जिले के पुलिस विभाग प्राथमिक विद्यालयों सहित सभी सरकारी संस्थानों पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कानपुर नगर के चर्चित बिखुरु कांड में मुख्य अभियुक्त के साथी का एनकाउंटर करने पर तिर्वा कोतवाली इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह को राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।