Sambhal के कल्कि मंदिर में कृष्ण कूप का हुआ सर्वे, ASI की रिपोर्ट से खुलेगा अब राज !Punjabkesari TV
5 hours ago संभल, जहां हिंसा के बाद अब भारतीय पुरातत्व विभाग यानी ASI द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है... ASI टीम ने पांच अलग-अलग लोकेशन का सर्वे किया था, जिसमें 19 कुएं और 5 तीर्थ शामिल थे वहीं अब आज सुबह एएसआई की टीम ने संभल के कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया...इसके अलावा, मंदिर के अंदर जाकर भी मंदिर के पुजारी के साथ सर्वे किया गया... यहीं नहीं सर्वे टीम ने मंदिर के अंदर बने हुए गुंबद का भी फोटो कैप्चर किया...