Lucknow के Kakori में देर रात Short Circuit से मकान में Blast, 5 लोगों की मौत, 4 की हालत CriticalPunjabkesari TV
1 year ago यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है.. जहां काकोरी कस्बे में देर रात मकान में शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट हो गया.. हादसा इतना भयंकर था कि उससे पूरा काकोरी दहल गया.. इस घटना में अब तक 5 लोगों की जान चली गई है जबकि 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं.. घायलों का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.. हादसे के बाद से पूरा कस्बा काकोरी शोक में डूब गया है..