Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर Kaiserganj सीट पर ।। Kaiserganj Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

7 months ago

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक कैसरगंज लोकसभा सीट है...कैसरगंज संसदीय क्षेत्र का गठन 1952 में हुआ था...1952 में पहली बार हुए चुनाव में भारतीय जनसंघ की शकुंतला नैय्यर को जीत हासिल हुई थी...इसके बाद 1957 में स्वतंत्र पार्टी के भगवानदीन मिश्रा और 1962 में बसंत कुमारी स्वतंत्र पार्टी से सांसद चुनी गईं...वहीं 1967 में हुए चुनाव में एक बार फिर बाजी भारतीय जनसंघ की शकुंतला नैय्यर ने मारी और शकुंतला नैय्यर 1971 में भी जनसंघ से सांसद चुनी गईं...आपको बता दें कि 1980 के चुनाव में पहली बार इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी और इण्डियन नेशनल कांग्रेस के राणा वीर सिंह सांसद चुने गए थे...उसके बाद 1984 और 1989 दोनों ही चुनावों में राणा वीर सिंह ने इस सीट पर काबिज रहकर जीत की हैट्रिक लगाई...वहीं 1991 में पहली बार भाजपा ने जीत हासिल की..लेकिन इसके बाद बेनी प्रसाद वर्मा 1996 से 2004 तक लगातार 4 बार इस सीट से सांसद चुने गए...जबकि 2009 में सपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह विजयी रहे थे...वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बृजभूषण शरण सिंह ने पाला बदल भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी...और कैसरगंज सीट से जीत हासिल की...जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह यहां से चुनाव जीत कर  संसद पहुंचते है...

NEXT VIDEOS