Loksabha Election 2024: एक नजर Kairana सीट पर ।। Kairana Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
10 months ago उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक कैराना लोकसभा सीट है...यह सीट साल 1962 में अस्तित्व में आई...और पहले ही चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल सिंह ने जीत का परचम लहरा दिया...इस जीत को इसलिए भी बड़ी जीत के रूप में देखा जाता है... क्योंकि उस वक्त पूरे देश में कांग्रेस की तूती बोलती थी...हालांकि उसके बाद इस सीट पर किसी एक पार्टी का कब्जा नहीं रहा...पिछले चुनाव में मोदी लहर में इस सीट पर बीजेपी के प्रदीप चौधरी ने सपा सांसद तबस्सुम हसन को हराकर जीत का परचम लहराया...