Lucknow: हाईकोर्ट की Justice Sangeeta Chandra का बहिष्कारPunjabkesari TV
2 months ago #JusticeSangeetaChandra #Lucknow #HighCourt
हाईकोर्ट की जस्टिस संगीता चंद्रा के बहिष्कार की खबर सामने आई है.. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अवध बार एसोसिएशन ने जस्टिस संगीता चंद्रा के बहिष्कार का प्रस्ताव पास किया है.. सोमवार की सुबह अर्जेंट मीटिंग में बार ने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई है.. मामला अधिवक्ता सतीश चंद्र मिश्रा से सुनवाई के दौरान नाराजगी जताने से जुड़ा है.. अवध बार ने जस्टिस संगीता चंद्रा के तबादले के लिए CJ और CJI को चिट्ठी भी लिखी है..