Uttar Pradesh

शराब पिलाकर पिस्टल की बटों से पीटते थे, मैनेजर ने बयां की अपहरण की खौफनाक दास्तांPunjabkesari TV

1 month ago

हाथरस से किडनैप हुए जियो फाइबर के मैनेजर को STF ने मुरादाबाद में एनकाउंटर के बाद छुड़ाया है। मैनेजर अभिनव बदमाशों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि किडनैपर शराब पिलाने के बाद बटों से पीटते थे. उनको किडनैप करने के बाद अल्मोड़ा ले जाया गया. अभिनव ने बताया कि अगर हाथरस पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बदमाश उनकी जान ले लेते.