Jhansi railway station पर train में मिली एक करोड़ की Silver, 90 किलो चांदी के साथ आरोपी गिरफ्तारPunjabkesari TV
3 hours ago Jhansi railway station पर train में मिली एक करोड़ की Silver, 90 किलो चांदी के साथ आरोपी गिरफ्तार
#JhansiRailwayStation #Train #Silver #RPF #GRPF
झांसी जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक ट्रेन के जनरल डिब्बे में जीआरपी पुलिस को करीब एक करोड रुपए की चांदी बरामद हुई है...ये कामयाबी उस वक्त मिली जब गुप्त सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी..इसी दौरान समता एक्सप्रेस से आगरा की ओर जा रहे एक युवक से करीब 90 किलो से अधिक चांदी की सिल्लीयां बरमाद हुई है...