Lok sabha Election 2024: एक नजर झांसी लोकसभा सीट पर ।। Jhansi Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
9 months ago उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक झांसी लोकसभा सीट है... यह सीट बुंदेलखंड बेल्ट में आती है... इस सीट पर बीजेपी से उमा भारती भी जीत चुकी हैं... यहां से सांसद रहने के बाद ही उमा भारती ने राजनीति से सन्यास ले लिया था... अगर बात इस सीट के इतिहास की करें, तो यहां पहली बार साल 1952 में चुनाव हुए थे... पहला चुनाव में कांग्रेस के रघुनाथ विनायक धुलेकर ने जीत दर्ज की थी... इसके बाद साल 1957, 1962, 1967 और 1971 तक लगातार कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा रहा था... लेकिन कांग्रेस से इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने वाली सुशीला नायर साल 1977 के चुनाव में पाला बदलकर जनता पार्टी से चुनाव लड़ी थी... इस चुनाव में सुशीला नायर ने कांग्रेस को यहां पराजित किया था... लेकिन साल 1980 में विश्वनाथ शर्मा और 1984 के चुनाव में सुजान सिंह बुंदेला की जीत से यहां कांग्रेस ने फिर से वापसी की थी... साल 1989 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की थी और उसके बाद बीजेपी का इस सीट पर लगातार चार चुनात तक कब्जा रहा... यहां बीजेपी से लगातार साल 1989 के बाद 1991, 1996 और 1998 का चुनाव राजेंद्र अग्निहोत्री जीते... लंबे अंतराल के बाद फिर कांग्रेस ने साल 1999 में इस सीट पर वापसी की और सुजान सिंह बुंदेला सांसद बने... लेकिन साल 2004 में चंद्रपाल सिंह यादव ने सपा को जीत दिलाकर यहां पर पहली बार पार्टी का खाता खोला था... मगर फिर साल 2009 में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल की और प्रदीप जैन आदित्य सांसद चुने गए थे... हालांकि पिछले दो चुनाव से यहां पर बीजेपी का कब्जा है... साल 2014 की मोदी लहर में इस सीट पर उमा भारती जीती थीं... उसके बाद साल 2019 के पिछले चुनाव में अनुराग शर्मा बीजेपी से सांसद चुने गए थे...