‘यादव हूं इसलिए मेरे साथ..’, थाने में फूट-फूटकर रोए Inspector साहब, video viral। Jhansi Police ।Punjabkesari TV
2 months ago ये हैं मोहित यादव जो कि यूपी पुलिस में 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं...जो थाने के सामने बिलख बिलख कर रोते हुए पुलिस अधिकारियों के जुल्म का दर्द बयां कर रहे हैं...आंखों में आसूं लिए थाने के बाहर जमीन पर बैठकर पुलिस के बड़े बड़े अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाएं...मोहित यादव का कहना है कि उन्हें पुलिस डिपार्टमेंट में यादव होने की सजा मिल रही है...आरोप है कि उन्हें कई बार झांसे मामले में फंसाने की कोशिश की गई...और लगातार पिछले दो सालों से प्रताड़ित किया जा रहा है...