दूल्हे ने शादी को बनाया यादगार, Helicopter से की दुल्हन की विदाई, गांव में उमड़ी भारी भीड़ ।Jhansi।Punjabkesari TV
2 hours ago ये तस्वीर यूपी के झांसी की है जहां चिरगांव में जब एक हेलीकॉप्टर लैंड किया तो गांव के लोग उसे नजदीक से देखने के लिए दौड़ पड़े...हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद जब उसके दरवाजे खुले...तो उसमें से कोई और नहीं बल्कि गांव का ही युवक था जो अपनी दुल्हन की विदाई करा कर गांव लाया था...हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई वाले ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है...