Uttar Pradesh

Jhansi Fire Incident: अग्निकांड पर सख्त योगी सरकार, हादसे की जांच के लिए पहुंची कमेटी, बच्चों के परिजनों और ड्यूटी पर तैनात चिकित्साकर्मियों का लिया जाएगा बयानPunjabkesari TV

1 month ago

#jhansifire #Cmyogiadityanath #news #upbjp #upnews #uppolitics #NEWS #politics #jhansi #akhileshyadav #narendramodi #jpnadda #politicalnews #upgovernment #yogiadityanath #up #up #politics #healthdepartment #cmyogiadityanath #uppolice #up #upnews #UPPOLICE #jhansiPOLICE #CRIMENEWS #jhansidm

झांसी अग्निकांड की जांच के लिए शासन द्वारा गठित टीम पहुंच चुकी है। प्रमुख सचिव हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा गठित की गई इस जांच समिति की अगुवाई चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की महानिदेशक एंजिल सिंह कर रही हैं। उनके साथ के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस मामले में बच्चों के परिजनों समेत, अस्पताल के कर्मचारी और अस्पताल प्रशासन का बयान दर्ज किया जाएगा।