Jhansi:फिल्मी अंदाज में Lady Singhamने किया Encounter,वर्दी वाली शेरनी,लेडी सिंघम ने घेरकर मारी गोलीPunjabkesari TV
19 hours ago सोमवार शाम मोंठ के खिरियाघाट के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए। इनमें एक बदमाश के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो माह पहले बदमाशों ने दंपती से लूट की थी। उसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उनके पास से तमंचा समेत लूट का माल बरामद किया है।