Uttar Pradesh

Rudraprayag Accident में Jhansi की युवती घायलPunjabkesari TV

9 months ago

उत्तराखंड हादसे में झांसी की युवती घायल हो गई है...जिसके दोनों पैर टूट गए...जिसके बाद घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है...वही घायल युवती की मां बोली- बेटी के मुंह से दो शब्द सुन लूं,तभी तसल्ली मिलेगी...दरअसल बीते शनिवार को एक ट्रैवलर बस उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही थी...तभी ट्रैवलर बस बेकाबू हो गई और करीब 650 फीट नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई...बस में मौजूद लोगों में से 14 पर्यटकों की मौत हो गई...जबकि 12 घायल है...इन्ही घायलों में से झांसी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा की रहने वाली नमिता शर्मा भी शामिल है...

NEXT VIDEOS