Prayagraj Mahakumbh : अब महाकुंभ में नहीं डूबेंगे साधु- श्रद्धालु, इंस्टाल किए गए फ्लोटिंग जेटीPunjabkesari TV
1 month ago प्रयागराज के संगम तट पर जनवरी-फरवरी में होने वाले महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही है...हाल ही में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को भव्य और शानदार बनाने के लिए सरकार ने 76 वां जिला महाकुंभ मेला जनपद के नाम से घोषित किया है....नए जनपद की घोषणा के बाद से ही तमाम प्रोजेक्टस पर काम किया जा रहा है....जिसमें की चौड़ी सड़कों का निर्माण, रेलवे स्टेशनों का विकास, मंदिरों का सौन्दर्यीकरण और घाटों का निर्माण शामिल है....लेकिन सबसे बड़ी बात इस बार जितने भी प्रोजेक्टस पर भी काम चल रहा है, उसमें आधुनिक स्टाइल का ख्याल रखा जा रहा है...इसी कड़ी में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर लकड़ियों से घाट का निर्माण करने की बजाय श्रद्धालुओं के लिए फ्लोटिंग जेटी यानी तैरते हुए घाटों को इंस्टाल किया गया है...जो कि रिमोट से कंट्रोल होंगे....वहीं इनके ऊपर बने चेजिंग रुम्स में सोफे, सोलर कन्वर्टर और नहाने के लिए स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है.....