Bhai Dooj 2024:जेल में धूमधाम से मनाया गया भाई दूज, प्रशासन ने त्योहार को लेकर किए खास इंतजामPunjabkesari TV
2 months ago देशभर में भाई दूज का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया...हर साल की तरह इस साल भी मथुरा
जिला कारागार में भाई दूज के पर्व पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली...बता दें कि जिला कारागार में बंद कैदियों ने
कड़ी सुरक्षा में बहनों से भाईदूज का टीका करवाया...इस दौरान सभी बहनें और जेल में बंद कैदी भी भावुक नजर
आए...वहीं कुछ बहनों भी भावुक हो गईं...इस मौके पर जिला जेल का माहौल थोड़ा ग़मगीन रहा...