Meerut : मुस्लिम छात्रा ने पहनी जींस तो मच गया हंगामा, दबंगों की दबंगई से परेशान होकर छोड़ दिया स्कूलPunjabkesari TV
3 hours ago एक ओर भारत जहां हर रोज नए आयामों को छू रहा है...वहीं, दूसरी तरफ देश में अभी भी रूढ़िवादी सोच का दबदबा हावी है...जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मेरठ जिले से एक ऐसी ही खबर सामने आई है...जहां छात्रा को जींस पहनने पर दबंगों की ज्यादती का सामना करना पड़ा है...