Hapur: 2 लाख 30 हजार रुपये का घूस लेते JE गिरफ्तार, नियुक्ति के टेंडर के बदले ले मांगे थे पैसेPunjabkesari TV
3 months ago #HapurNews #CrimeNews #HapurPolice #MeerutAntiCorruptionteam #UttarPradeshNews
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री घूसखोरी को पर लगाम लगाने के चाहे लाख दावे करें लेकिन सरकारी विभाग के कर्मचारी घोष लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.ताजा मामला हापुड़ जनपद से सामने आया है.जहां जलकल विभाग में जेई के पद पर तैनात कर्मचारी नियुक्ति के टेंडर की पेमेंट को लेकर घूस लेने के मामले में गिरफ्तार हुआ हैं.जिसे एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है.