Uttar Pradesh

भाई के मर्डर में 2 दिन पहले दी थी गवाह, तेरहवीं से पहले फौजी की गोली मारकर हत्याPunjabkesari TV

7 days ago

सहारनपुर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है....जहां 25 साल के सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है....वारदात रामपुरमनिहारान के मुंडीखेड़ी गांव की है....वहीं, फौजी की हत्या के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.... गांव में तनाव का माहौल है.....पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.....और पुलिस हत्या के कारणों का पता करने में जुट गई है....