UP: ‘मां, तुम चाहती थी न मैं मर जाऊं, लो जा रहा हूं’, युवक ने जिंदगी खत्म करने से पहले बनाया VideoPunjabkesari TV
13 hours ago यूपी के जौनपुर में युवक ने अपने कमरे में अपनी जिंदगी खत्म कर ली है। खास बात ये है कि उसने बेंगलुरू के अतुल सुभाष सुसाइड केस की तरह मरने से पहले एक वीडियो जारी किया था... इस वीडियो के अनुसार उसका अपनी मां और बड़े भाई से किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था... युवक का वीडियो में कथित दावा है कि वो घरेलू कलह से परेशान होकर अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है।