Uttar Pradesh

‘हम अब कभी अपराध नहीं करेंगे..’ थाने में surrender करने पहुंचे 10 history sheetersPunjabkesari TV

11 months ago

यूपी में जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से अपराधियों में दहशत का माहौल है... पुलिस एनकाउंटर से बचने के लिए आए दिन अपराधी पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं...इसी कड़ी में ये तस्वीर यूपी के जौनपुर जिले की है जहां बरसठी थाने में 10 हिस्ट्रीशीटर ने अपराध जगत से तौबा कर ली...और एनकाउंटर से बचने के लिए सभी थाने में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया.