UP: Shahganj MLA Ramesh Singh की चारों तरफ हो रही है चर्चा,अब तक 15 हजार लोगों को भेज चुके महाकुंभPunjabkesari TV
3 days ago महाकुंभ में डुबकी लगाने का ख्वाब देखने वाले गरीबों के लिए शाहगंज विधायक रमेश सिंह मसीहा बन कर सामने आए हैं... अपने क्षेत्र के ऐसे ही वंचित लोगों की लिस्ट बनाकर रमेश सिंह ने गरीबों और जरूरतमंदों को महाकुंभ भेजना शुरू कर दिया है... इनके लिए बकायदा रोजाना 50 बसें चलाई जा रही हैं.... पिछले 5 दिनों में 263 बसों के ज़रिए लगभग 15 हज़ार श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजने का दावा किया जा रहा है...