Sambhal : रमजान को लेकर नई बात शुरू !, मुस्लिम पक्ष ने ASI को लिखा पत्रPunjabkesari TV
3 hours ago #sambhalmosquedispute #sambhal #sambhaldm
रमजान का पवित्र महीना शुरु होने से पहले संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए प्रशासन से इजाजत मांगी गई है...मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने मस्जिद के सौंदर्यीकरण को लेकर पुलिस प्रशासन से तो इजाजत मांगी ही है...इसके अलावा, ASI को भी पत्र लिखा है....जिसको लेकर संभल डीएम का बयान भी सामने आया है....डीएम राजेंद्र पैंसिया का कहना है...जामा मस्जिद का ढांचा विवादित है....मामला कोर्ट में विचाराधीन है....पत्र मूल रूप से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को भेजा गया है...रंगाई-पुताई पर वही फैसला करेंगे...ASI की अनुमति आने तक किसी को भी ढांचे से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी....