Uttar Pradesh

महोबा में खूंखार सियार का आतंक, मौत बनकर घूम रहा आदमखोरPunjabkesari TV

3 months ago

उत्तर प्रदेश के महोबा में इन दिनों एक खूंखार आदमखोर सियार ने आतंक मचा रखा है...य़े आदमखोर न तो जानवरों को छोड़ रहा है और न ही इंसानों को बख्स रहा है....इस खूंखार आदमखोर ने पहले जंगल सटे गांवों में दहशत मचाई, और अब यही आदमखोर रिहायशी इलाकों में मौत पर बनकर घूम रहा है....

बीते दो दिनों में बुंदेलखंड के महोबा में अब तक आदमखोर सियार एक बच्चे समेत 6 लोगों पर हमला कर चुका है...ये आदमखोर न सिर्फ जंगल में लोगों पर अटैक कर रहा है बल्कि घर के अंदर घुसकर भी हमला कर रहा है...कुलपहाड़ तहसील के अंतर्गत अलग-अलग गांव जैतपुर और खिरियाकलां में सियार के हमले से एक किशोर सहित छह लोग घायल हुए हैं...बीते दिन जैतपुर कस्बे के मोहल्ला घुसियाना निवासी 63 वर्षीय मूलचंद अपने साथी केशरदास के साथ खेत में मवेशी चराने गया था...जहां अचानक जंगली जानवर सियार ने दोनों पर हमला कर दिया.... दोनों चरवाहों ने लाठी से बचाव का प्रयास किया लेकिन उसने दोनों ही चरवाहों को काटकर घायल कर दिया...