Uttar Pradesh

दारुल उलूम: शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस, दाढ़ी कटवाने वाले छात्रों का होगा निष्कासनPunjabkesari TV

1 year ago

सहारनपुर के देवबंद में स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने अपने छात्रों को दाढ़ी कटवाने पर सख्त सजा के प्रावधान की जानकारी नोटिस चस्पा कर दी है...प्रबंधतंत्र ने नोटिस में साफ कहा है कि यदि कोई छात्र दाढ़ी काटता है तो उसके विरुद्ध सीधे निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी...इतना ही नहीं  पूर्व में इसी इल्जाम में चार छात्रों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी प्रबंधतंत्र की ओर से नोटिस में दी गई है...शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी की ओर से चस्पा नोटिस में छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए नसीहत की गई है...विशेषकर दाढ़ी कटवाने वाले छात्रों को सख्त चेतावनी दी है...नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई छात्र दाढ़ी काटता है तो उसके विरुद्ध सीधे निष्कासन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी...इस नोटिस पर इस्लामिक स्कॉलर इसहाक गोरा ने समर्थन किया..उन्होंने कहाकि छात्रों के साथ तमाम मुसलमानों से भी सुन्नत के मुताबिक ज़िन्दगी गुजारनी चाहिए...