Uttar Pradesh

जेल में बंद SP MLA Irfan Solanki के घर ED ने दी दस्तक, सुबह 6 बजे हुई छापेमारीPunjabkesari TV

9 months ago

#kanpur #upnews #uttarpradesh #kanpurnews #edraid #enforcementdirectorate #irfansolanki #samajwadiparty#loksabhaelection #loksabha

सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाजमऊ स्थित घर पर ईडी ने सुबह 6 बजे छापेमारी की है । इरफान के दो भाईयों और उनके चाचा के घर भी ईडी ने दस्तक दी है । बता दें कि इरफान पिछले एक साल से प्रदेश की महाराजगंज जेल में बंद है । उनके ऊपर आगजनी, आचार संहिता का उल्लंघन समेत कुल 17 मामले दर्ज है । और सूत्रों की मानें तो जब ईडी  इरफान के घर पहुचती है तो उनके घर एक नौकर के अलावा और कोई भी नहीं था ।