Mau : अंतरराष्ट्रीय चोरों से 28 लाख के Mobiles बरामद, Bangladesh जा रही खेप, दो 50-50 हजारीPunjabkesari TV
3 months ago मऊ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.. कोतवाली और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से तीन अंतरराष्ट्रीय चोरी को गिरफ्तार किया है.. यह शातिर मोबाइल चोर गिरोह यूपी से चोरी कर मोबाइल को बांग्लादेश में बेचता है.. पुलिस ने आरोपियों से 8 लाख रुपये कीमत के 28 मोबाइल बरामद किए हैं.. पुलिस गिरफ्तार में आए चोरी में दो 50-50 हजार के इनामी शामिल हैं..