Basti: नशे में धुत Inspector ने मचाया उत्पात, फ्री में दुकानदार ने नहीं दी चाय, तो पलट दिया ठेलाPunjabkesari TV
4 months ago उत्तर प्रदेश में हर रोज पुलिस के अजब-गजब कारनामे देखने को मिलते हैं....यहां आए दिन पुलिस के कारनामों के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं...इसी बीच इन दिनों जनपद बस्ती में भी एक नशे में धुत दारोगा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है...जिसमें नशे में धुत दारोगा एक ठेले पर जाकर फ्री में चाय और बंद मक्खन मांगता है...लेकिन दुकानदार फ्री में देने से उसे मना कर देता है....फिर क्या था दारोगा को गुस्सा आता है और वो पूरा ठेला ही पलट देता है.