UP NEWS: मुरादाबाद को मिली एक नई पहचान, दिल्ली रोड पर बनाया गया देश का पहला साहित्यिक पथPunjabkesari TV
2 months ago मुरादाबाद को एक नई और खास पहचान मिलने जा रही है। मुरादाबाद दिल्ली रोड पर देश का पहला ऐसा अनूठा डिजिटल साहित्य पथ बनाया गया है जो शायद ही यूपी के किसी शहर में हो। संस्कृति प्रहरी के नाम से इस शहर को पहचान दी गई है।