Uttar Pradesh

Carpet Fair: खरीदारों के आने से उत्साहित दिखे निर्यातक, देश के कई राज्यों ने लगाए अपने स्टालPunjabkesari TV

3 months ago

उत्तर प्रदेश का जनपद भदोही....जहां इंडियन हैंडमेड कारपेट के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से इंडिया कारपेट एक्सपो आयोजित किया गया... इस इंटरनेशनल फेयर में तीन दिनों में 67 देशों के पांच सौ विदेशी बायर और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए...बता दें कि फेयर में बायर्स ने जो व्यापारिक इंक्वायरी है उससे 500 करोड़ के निर्यात पैदा होने की उम्मीद है...