Akhilesh Yadav के करीबी इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, नोट गिनने की मंगाई गई मशीन |KannaujPunjabkesari TV
2 hours ago नाम मनोज दीक्षित... पेशा इत्र का व्यापार... जी हां, आपने सही सुना, हम उसी मनोज दीक्षित की बात कर रहे हैं जिसे इत्र व्यापार के लिए जाना जाता है...जो सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी भी है... जिस पर प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए शिकंजा कस दिया है...दरअसल, इत्र व्यापारी मनोज दीक्षित और उनके भाइयों के ठिकानों पर बीते 28 घंटे से छापेमारी जारी है.. प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है... और किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है, न ही किसी को अंदर आने की...