UP News: संभल में पुलिस चौकी का निर्माण शुरु, स्थानीय मुस्लिम बच्ची ने रखी पहली ईंटPunjabkesari TV
2 hours ago पूजा-पाठ, मिठाई वितरण की ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के संभल से आई है... पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा और शोर-शराबे के बाद जिला प्रशासन की मुस्तैदी और सतर्कता से पूरे जनपद में शांति है... लोगों सामान्य रूप से जिंदगी जी रहे हैं....उत्तर प्रदेश के सबसे संवेदनशील संभल में एक और पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है... पुलिस चौकी निर्माण के लिए भूमि पूजन आज संपन्न हो गया...इनाया नाम की बच्ची के हाथों चौकी निर्माण की नींव रखवाई गई...मंत्रोच्चार और विधिवत भूमि पूजन के साथ पहली ईंट रखी गई.... इस दौरान एएसपी ने इनाया को प्रसाद भी दिया...